पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,काला बाजारी के लिये ले जा रहे पाँच सौ बोरी पीडीएस दुकान की चावल किया जप्त 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,काला बाजारी के लिये ले जा रहे पाँच सौ बोरी पीडीएस दुकान की चावल किया जप्त

 

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गुप्त सुचना के आधार पे गिरिडीह जिला के घोड्थम्भा पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर काला बाजारी के लिए बिहार ले जा रहे पीडीएस दुकान की चावल को भारी मात्रा में चालक सहित ट्रक को जप्त किया है । जप्त चावल की पुष्टि के लिए जब घोड्थम्भा पुलिस ने इसकी सुचना धनवार एम ओ को दिया तो एम ओ ने पीडीएस दुकान की चावल होने से इनकार कर दिया इससे उपस्थित ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और लोगो ने इसकी सुचना भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव को दिया सुचना मिलते ही श्री यादव ने एम ओ पर काला बाजारिओ से मिली भगत होने का आरोप लगाते हुये अपने नेतृत्व में काला बाजारी करने वाले मालिक पर एफआईआर दर्ज करने ,एम ओ पर तत्काल कार्रवाई सहित आठ सूत्री मांग को लेकर गिरिडीह कोडरमा मुख्य मार्ग के घोड्थम्भा चौक को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। जाम के कारण रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई । जब इसकी सुचना खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो मिली तो दोनो पदाधिकारियो ने जाम स्थल पर पहुचकर आन्दोलन कारियो से वार्ता करते हुये भरोसा दिया कि जो भी इस काला बाजारी करने में दोसी पाया जायेगा उस पर कठोर कार्रवाई किया जायेगा इसके बाद रोड जाम हटा लिया गया । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने धनवार प्रखण्ड के एजीएम को घोड्थम्भा बुलाकर चावल का जांच कराये ,जांच के बाद एजीएम ने पुष्टी करते हुये कहा कि प्रथम द्विरिष्टया यह चावल पीडीएस दुकान का ही लगाता है , इसके बाद अनुमण्डल पदाधिकारी ने लोगो को भरोषा देते हुये कहा कि जांच के दौरान जो साक्ष्य मिलेगा उसे किसी भी हाल में बख्सा नही जायेगा ,कहा कि इस घटना को लेकर उपायुक्त महोदय के साथ डीएसओ को भी अवगत करा दिया गया है ।

Related posts

Leave a Comment