गंगा का पानी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में घुसा

विशेष संवाददाता द्वारा
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण अब शहरी इलाकों में भी पानी घुसने लगा है। वहीं, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में भी पानी आ गया है। जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग कॉलेज और ट्रिपल आईटी में पानी प्रवेश कर गया है। खबर है कि विश्वविद्याल के प्रति कुलपति आवास में भी बाढ़ का पानी आ गया है। विश्वविद्यालय में पानी आ जाने से अधिकारी से लेकर छात्रों को भी परेशानी बढ़ गई है। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष यहां बाढ़ का पानी आ जाता है. 2021 में ग्राउंड फ्लोर में 2 फीट पानी था। 80 फीसदी से अधिक दस्तावेज खराब हो गए थे। तब हमने मारवाड़ी कॉलेज में सेंटर खोल कर यूनिवर्सिटी चलाया। जलस्तर में बढ़ोतरी पर विकल्प निकाले जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment