हजारीबाग। हजारीबाग शहर के पगमिल अवस्थित अलफलाह कॉलोनी रोड नंबर- 3 में अलफलाह कमेटी के सौजन्य से आम नागरिकों के लिए मुफ्त होम्योपैथिक दवाखाना अलफलाह क्लीनिक के नाम से शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन रविवार को अलफलाह कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक इब्नूल हसन व डॉ फारूकी ने संयुक्त रूप से किया।
अल्फाह कमेटी के अध्यक्ष नमूद आलम खान ने इस मौके पर बताया कि अलफलाह क्लीनिक कॉलोनी के सभी लोगों की मदद से हजारीबाग के जरूरतमंद लोगों के लिए खोला गया है जिसमें सभी प्रकार की दवाइयां मुफ्त में दी जाएंगी एवं चिकित्सा सुविधा भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में एलोपैथिक डॉक्टरों का भी सहयोग लिया जाएगा।
अलफलाह कमेटी द्वारा संचालित अलफलाह क्लीनिक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों अलफलाह क्लीनिक में चिकित्सा सेवा प्रातः 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस क्लीनिक में अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है।
अलफलाह कमेटी के द्वारा खोले गए अलफलाह क्लीनिक में मुफ्त चिकित्सा व दवाइयों की उपलब्धता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया उन्होंने अलफलाह कमेटी का आभार जताते हुए उनके कार्यों की सराहना की बताया कि हजारीबाग शहर में इस प्रकार की मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने से आम नागरिकों को काफी फायदा मिलेगा वहीं गरीब और असहाय परिवार के लोगों के लिए यह क्लीनिक मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर समाजसेवी सबा करीम ने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा सेवा मुहैया कराया जाए इसके लिए हम लोग संकल्पित हैं। उन्होंने समय-समय पर आगे भी चिकित्सा कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही साथ ही आम नागरिकों से इसमें सहयोग की अपील किया और लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील भी किया।
इस मौके पर डॉक्टर ए.ए. फारूकी, डॉक्टर अनवर एकराम, अलफला कॉलोनी के सचिव शाहिद कमाल खान, मोहम्मद अमीन उल्लाह, प्रोफेसर कैसर आलम, अहमद जमाल, अरमान अहमद, सबा करीम, जीशान खान, डॉ जयप्रकाश, जेया अली खान, मौलाना अब्दुल समद, रश्मि वर्मा, एजाजुद्दीन, मुजाहिद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।