चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है. इस चरण में 29 अप्रैल को 8 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में मतदान होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 9 अप्रैल 2019 है. 10 अप्रैल को नामों की स्क्रूटनी होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल है.
इन राज्यों की सीटों पर होगा 29 अप्रैल को मतदान
महाराष्ट्र – 17 सीट – नंदूरबार (एसटी), धुले, दिंडोरी (एसटी), नासिक, पालघर (एसटी), भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिरडी (एससी)
राजस्थान – 13 सीट- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर (एसटी), बांसवाड़ा (एसटी), चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
उत्तर प्रदेश – 13 सीट – शाहजहांपुर (एससी), खीरी, हरदोई (एससी), मिश्रिख (एससी), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (एससी), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (एससी), झांसी, हमीरपुर
पश्चिम बंगाल – 8 सीट- बहरामपुर, कृष्णानगर, रणघाट (एससी), बर्धमान ईस्ट (एससी), बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी), बीरभूम
मध्यप्रदेश – 6 सीट – सीधी, शहडोल (एसटी), जबलपुर, मंडला (एसटी), बालाघाट, छिंदवाड़ा
ओडिशा – 6 सीट – मयूरभंज (एसटी), बालासोर, भाद्रक (एससी), जाजपुर (एससी), केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर (एससी)
बिहार – 5 सीट – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (एससी), बेगूसराय, मुंगेर
झारखंड – 3 सीट – चतरा, लोहरदगा (एसटी), पलामू (एससी)