पाकुड़ मे विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में नामांकन में सीट बढ़ोतरी को लेकर के प्राचार्य महोदय को सौंपा ज्ञापन

पाकुड़ मे विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में नामांकन में सीट बढ़ोतरी को लेकर के प्राचार्य महोदय को सौंपा ज्ञापन

 

 

पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अमित साहा ने सेमेस्टर 1 इतिहास एवं हिंदी विभाग में नामांकन में सीट बढ़ोतरी को लेकर के के० के० एम० महाविधालय पाकुड़ के प्राचार्य महोदय को छात्र छात्राओं के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा।

 

मालूम हो की केकेएम कॉलेज पाकुड़ में हिंदी एवं इतिहास विभाग में 300 ही सीट है जबकि अभी तक इतिहास विभाग में 613 एवं हिंदी में 488 नामांकन हेतु फॉर्म जमा हो चुका है इसी कारण और बाकी बच्चों का महाविद्यालय द्वारा फॉर्म नहीं लिया जा रहा है। इसी को लेकर के आज प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

 

विभाग संयोजक अमित साहा* ने बताया कि हमारे इस पूरे जिले में सिर्फ एकमात्र कॉलेज है और अगर इसमें भी हमारे जिले के सभी बच्चों का नामांकन नहीं होगा तो वे सभी कहां जाएंगे। जहां कॉलेज में बंगाल से आए छात्रों का नामांकन हो जा रहा है तो हमारे झारखंड के पाकुड़ जिले के बच्चों का नामांकन क्यों नहीं होगा।आज हम सभी ने प्राचार्य महोदय के माध्यम से डी एस डब्लू दुमका को ज्ञापन सौंपा यदि जल्द से जल्द सभी बच्चों का नामांकन इस एकमात्र कॉलेज में नहीं हुआ तो हम सभी आगे आंदोलन पर बाध्य होंगे।

वही सत्यम भगत ने बताया कि दूसरे राज्यों से आकर के हमारे इस एकमात्र कॉलेज में छात्रों का नामांकन हो जा रहा है तो यहां के छात्र छात्राएं कैसे वंचित रखा जा सकता हैं। बहुत से बहनों को घर से दूसरे जिलों में जाकर के पढ़ने की अनुमति भी नहीं होती है ऐसी स्थिति में उनकी पढ़ाई बीच में ही बाधित हो सकती है।

विश्वविद्यालय इसपे संज्ञान ले और सभी छात्र छात्राओं का नामांकन जल्द से जल्द सुनिश्चित कराएं।

वही मौके पर नगर सह मंत्री दुलाल दास, नगर कार्यकारिणी सदस्य सुदाम कुमार,अशोक कुमार,अमित शर्मा एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment