, बांसपाहडी के पास 14 बोटा लकड़ी ट्रैक्टर समेत किया जप्त*
*शिकारीपाड़ा/दुमका* / शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में लकड़ी एवं कोयला के अवैध कारोबार पर वन विभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से इस कारोबार में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है|बुधवार की देर शाम शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम ने लकड़ी के अवैध कारोबार पर तगड़ी चोट की है|
गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम सिमल व गूलर की 14 बोटा लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है|ट्रैक्टर समेत लकड़ी को जप्त कर शिकारीपाड़ा वन विभाग परिसर लाकर रखा गया है|वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है|
बताते चलें कि हर बार की तरह इस बार भी रात के अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। यहां बताते चले कि वन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है कुछ दिन पहले ही कोयला लदे एक मिनी ट्रक को जप्त किया गया था जो बंगाल की ओर जा रहा था ।
वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद भी कोयला एवं लकड़ी माफिया कोयले और लकड़ी की अवैध तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं| इस संबंध में वन विभाग की टीम ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी कार्रवाई करेगी। बहरहाल वन विभाग की कार्रवाई से स्थानीय लोग खुश हैं|