अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन जारी प्रशासन सुस्त।

रामगढ़, रामजी साह

इन दिनों दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र में के अमरपुर मुख्य सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन जारी है।जिसे देखने वाला कोई नहीं है। ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से सड़क पर घटना घटती रहती है।

यहां बता दें कि पुर्व में जिला परिवहन विभाग द्वारा चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन में पुरी से रोक लगी हुई थी ट्रक मालिक प्रशासन के डर से अपने ट्रकों पर ओवरलोड करने से डरते थे लेकिन विगत दो माह से दुमका भागलपुर सड़क मार्ग पर चिप्स से भरै ओवरलोड ट्रकों का परिचालन धरल्ले से चल रहा है जिसमें प्रशासन जानकर भी अनजान बने हुए हैं।

यहां बता दें कि सरसडंगाल से चिप्स लेकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक दुमका भागलपुर सड़क मार्ग होकर बिहार जाते हैं तथा उक्त मार्ग पर रात्रि गस्ती में की थानों की पुलिस तैनात रहती है लेकिन किसी थाने की पुलिस की नजर इन ओवरलोड ट्रकों में नहीं पड़ना आश्चर्य की बात है।

प्रशासन की अनदेखी के कारण इस दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर मुख्य सड़क में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रकों का परिचालन धरल्ले से जारी है। यहां बता दें कि रामगढ़ सीओ कमलेंद्र सिन्हा विगत एक माह के अंदर रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग में लगभग आधा दर्जन चिप्स से भरे ट्रक को जप्त किए थे।

यहां बता दें कि दुमका भागलपुर सड़क में चलने वाले ओवरलोड अधिकांश ट्रकों के चालकों के पास वैध माइनिंग चलाने नहीं होते हैं। रामगढ़ सीओ भी की ओवरलोड ट्रकों में वैध माइनिंग चलाने नहीं रहने के कारण जप्त कर चुके हैं।

बहरहाल दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व रामगढ़ थाना के अमरपुर सड़क मार्ग होकर ओवरलोड ट्रकों को का परिचालन धरल्ले से जारी है।

Related posts

Leave a Comment