केंदु पत्तों के अवैध संग्रहण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई 

दिव्य दिनकर: चौपारण 

गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी के सुदूरवर्ती  क्षेत्र गरमोरवा जंगल में अवैध रूप से  केंदू पत्तियों को तोड़कर एवं संग्रहण करने के विरुद्ध वन्यप्राणी प्रक्षेत्र के पदाधिकारीयों द्वारा बड़ी कारवाई  की गई। घटनास्थल से लगभग 500 कैरी (पोला)केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) को जब्त किया गया तथा शेष केंदू पत्ता को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। इस अवैध कार्य में संलिप्त तस्कर और ठेकेदार के विरूद्ध नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अभियान जारी रहेगा। मालूम हो कि विगत कई दिनों से यह मामला लोकल एवं शोषल मिडिया में चर्चा का विषय बना हुआ था। सामान्य रूप से हर वर्ष केंदु पत्तों का वन विभाग द्वारा डाक करवाया जाता है।डाक में सबसे ज्यादा रकम की बोली लगाने वाले ठेकेदार को वैध तरीके से केंदु पत्तों को तोड़ने एवं संग्रहण करने की अनुमति दी जाती है जिसका प्रयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है।

Related posts

Leave a Comment