धनबाद के संम्मच में पहली बार स्पाइन सर्जरी करके निकाला गया ट्यूमर,डॉक्टरो के लिए यह बड़ी कामयाबी

धनबाद।

धनबाद के SNMMCH में पहली बार महिला की स्पाइन सर्जरी करके ट्यूमर को निकाला गया। इसके लिए मरीज को परोप पोजीशन (पेट के बल लेटाकर) उसे एनेस्थीसिया दिया गया,जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई। इस बात की जानकारी बीते दिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्राचार्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिया गया। इस संबंध में प्राचार्य डॉ केके लाल ने कहा कि यह सर्जरी इस अस्पताल और यहां के डॉक्टरों के लिए यह बड़ी कामयाबी है। यह सभी विभागों के सहयोग से यह सर्जरी संभव हो पाई है..आपको बता दे कि यहां विगत 14 नवंबर से सुपर स्पेशलिटी के दो विभाग नई सर्जरी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी का ओपीडी चल रहा है। साथ ही यहां पर सफल स्पाइन सर्जरी की जानी हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। वही यह उम्मीद है कि नए साल में अस्पताल में यह सेवा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। वहीआर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने कहा कि ट्यूमर के कारण महिला के दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। जांच में इसका पता चलने के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया..जहां प्राइवेट अस्पतालों में इस सर्जरी पर तीन से पांच लाख रुपये खर्च हो जाते,लेकिन यहां आयुष्मान के माध्यम से यह मात्र 68 हजार के पैकेज में यह सर्जरी की गई। वही सर्जरी के बाद महिला की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। उसका एक पैर भी धीरे-धीरे काम करने लगा है। आगामी तीन से छह महीनों के भीतर दोनों पैर पूरी तरह से काम करने लगेंगे। जबकि मेडिसिन के एचओडी डॉ यूके ओझा ने कहा कि मरीज पहले मेडिसिन विभाग में पैर कि कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंची थी। जिसके बाद लगभग चार महीने से उसका चलना मुश्किल हो गया था..वही काफी मशक्कत के बाद परिजनों को सर्जरी के लिए राज़ी किया गया। मौके पर सर्जरी के एचओडी डॉ डीपी गिंडोरिया,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एसके वर्मा,आर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ डॉ वीपी सिन्हा,चार्म रोग डॉ एसके मंडल,डॉ एसके वर्मा,डॉ सुमन,डॉ विनीत तिग्गा समेत कई डॉक्टर्स मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment