विशेष प्रतिनिधि द्वारा
लोहरदगा. झारखंड में बीते कुछ दिनों नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है. इसी बीच लोहरदगा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार थाना अंतर्गत बुलबुल के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार 5 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाए जा जा रहा है. आज सुबह भी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.5 दिनों से डटे हैं सुरक्षा बल
वहीं, पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. लगातार सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर मोर्चे पर सुरक्षा बल पिछले 5 दिनों से डटे हुए है. माहौल को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. रविवार को दिनभर पेशरार चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल सक्रिय नजर आये. हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है. पुलिस का श्वान दस्ता भी सक्रिय है.
बताया जाता है कि नक्सलियों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा. 15 लाख के इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू के दस्ते के साथ आज पांचवें दिन सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमे पुलिस को आज नक्सलियों के विरुद्ध सफलता प्राप्त हुई, नक्सलियों के हथियार, वर्दी सहित कई अन्य सामग्री मौके से बरामद किया गया है.
इस दौरान एएसपी अभियान दीपक पांडे सहित अन्य पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस अभियान में मोर्चा संभाले हुए हैं, नक्सलियों के चारों ओर से घेरे जाने की सूचना है, वहीं सर्च अभियान अभी जारी है. पुलिस नक्सलियों पर नजर बनाए रखी है. फिलहाल इस मामले पर आला अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस करने की तैयारी में हैं जिसमे बरामद वस्तुएं की बारे में जानकारी दी जायेगी. बता दें, पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल के जंगलो में आज फिर हुआ नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. वही मुढ़भेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस दौरान पुलिस को नक्सलियों के हथियार व अन्य सामन भी बरामद हुये हैं.
बता दें कि लोहरदगा के पेशरार जंगल में पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ पिछले चौथे दिन से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई. हालांकि घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. पेशरार जंगल में नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू और रंथु उरांव के दस्ते की मौजूदगी के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में गत 11 फरवरी, 2022 को IED (एम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में कोबरा बटालियन के जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल हुए थे. इसके एक दिन बाद यानी 12 फरवरी को एक बार फिर नक्सलियों के बिछाये IED की चपेट में आकर एक जवान तोमिन कुमार घायल हो गये थे. इससे पूर्व वर्ष 2019 और 2020 में भी लैंडमाइन विस्फोट में एक ग्रामीण समेत कई जवान घायल हो गये थे.