मारपीट का मामला पहुंचा थाना, मामला हुआ दर्ज।

मारपीट का मामला पहुंचा थाना, मामला हुआ दर्ज।

 

शिकारीपाड़ा/दुमका:शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गंधरपुर निवासी प्रजापति प्रदीप राम पिता समर राम ने शिकारीपाड़ा थाने में एक आवेदन देकर गांव के ही रामप्रताप राय पिता अंशु राय पर मारपीट एवं गाली गलौज करने तथा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है । अपने आवेदन में प्रजापति प्रदीप राम ने कहा है कि दिनांक 16 अक्टूबर को रात के करीब 8:00 बजे रामप्रताप राय हमारे घर के सामने आकर मुझे एवं मेरे परिजनों को गाली गलौज करने लगा । वजह यह थी कि रामप्रताप राय अपने मवेशी को अपने घर के सामने ना बांधकर मेरे घर के सामने बांध रहा था जिसका मैंने विरोध किया एवं मना किया था क्योंकि मवेशी को मेरे घर के सामने बांधने से मेरे परिजनों एवं बच्चों को दिक्कतें आ रही थी। दूसरे दिन जब इस संबंध में गांव में ही ग्रामीण पंचो के साथ दोनों पक्षों की बैठक हुई तो रामप्रताप राय ने पंचों की बात नहीं मानी एवं बैठक से उठकर चला गया। पुनः उसी दिन सुबह 9:00 बजे लगभग राम प्रसाद राय अपने मवेशियों को जब मेरे घर के सामने बांधा तो प्रजापति राम ने उसके खुंटे को उखाड़ने लगा । यह देख कर राम प्रसाद राय गुस्से में डंडा लेकर आ गया एवं डंडे एवं लात घूंसे से प्रजापति की जोरदार पिटाई कर दी जिससे उसका जबड़ा सूज गया और उसे गंभीर चोटें आई। यही नहीं कान से खून भी बह ने लगा। आनन-फानन में परिजनों ने प्रजापति राम को शिकारीपाड़ा थाने लाया जहां से इंजुरी रिपोर्ट करवा कर उसे बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया गया। अपने आवेदन में प्रजापति राम ने आरोप लगाया है कि राम प्रसाद राय दबंग प्रवृत्ति का है एवं पूर्व में भी उसके साथ मारपीट कर चुका है।

दिए गए आवेदन के आलोक में शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 135 /22 दर्ज करते हुए दिनांक 18 /10/2022 को आईपीसी की धारा 323, 325, 341,504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है एवं पुलिसिया छानबीन जारी है।

Related posts

Leave a Comment