बिजली चोरी करने के आरोप में 7 व्यक्तियों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी करने के आरोप में 7 व्यक्तियों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज

 

शिकारीपाड़ा/दुमका:शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करने के आरोप में 7 व्यक्तियों पर शिकारीपाड़ा थाना में कनीय विद्युत अभियंता शिकारीपाड़ा दीपक कुमार सिंह ने कराया प्राथमिकी दर्ज।

कनीय विद्युत अभियंता शिकारीपाड़ा ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि जेबीवीएनएल के आदेशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें मेरे अलावा श्री अभय मोहन सहाय सहायक विद्युत अभियंता दुमका ग्रामीण, दीपक गुप्ता कनीय अभियंता रानिश्वर ,अमित कुमार कनीय अभियंता काठीकुंड, रमन राज आउटसोर्सिंग कर्मी, मनिर अंसारी आउटसोर्सिंग कर्मी, एवम स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे। छापेमारी के क्रम में सबसे पहले ग्राम कुलीडँगाल पंचायत हीरापुर मे छापेमारी कर टैंपू मिर्धा उम्र करीब 25 वर्ष पिता स्वर्गीय लाल बिहारी मिर्धा, कालिदास हेम्ब्रॉम् उम्र करीब 25 वर्ष पिता धृपाल मिर्धा,कालीचरण मिर्धा उम्र करीब 45 वर्ष, लड़गा मरांडी उम्र करीब 25 वर्ष पिता फूलन मरांडी, किशुन हंसदा उम्र करीब 45 वर्ष पिता कादन हंसदा, दाबाद शेख उम्र करीब 45 वर्ष पिता देबू शेख , एवम इसके बाद ग्राम सरसा मे मिठु मंडल उम्र करीब 45 वर्ष पिता अशोक मंडल सभी को टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया।

कनीय अभियंता की आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 104/22 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

Related posts

Leave a Comment