पुलिस बीसीसीएल कतरास क्षेत्र सं- 4 महाप्रबंधक और सीआईएसएफ एरिया कमांडेंट के नाम मुकदमा दर्ज करे – दीप नारायण सिंह गोमो। जदयू नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने मोदीडीह कोलियरी में अवैध उत्खनन में 4 लोगों की मौत पर शौक व्यक्त किया साथ ही साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि घटना के लिए बी.सी.सी.एल. महा प्रबंधक, सी.आई.एस.एफ. एरिया कमांडेंट और अवैध कोयला तस्कर पूर्ण रूप से जिम्मेवार है। इसके खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन को मामला दर्ज करना चाहिए। आज बी.सी.सी.एल. में क्षेत्र संख्या- एक से बारह तक बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा है। जिसमें बी.सी.सी.एल. और सी.आई.एस.एफ. की मिलीभगत है। जिसका परिणाम है कि अवैध उत्खनन में प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। और भोले – भाले गांव के मजदूर काल के गाल में समा रहे हैं। समय रहते अगर अवैध उत्खनन को रोका नहीं गया तो कभी भी इससे बड़ी घटना घट सकती है।
पुलिस बीसीसीएल कतरास क्षेत्र सं- 4 महाप्रबंधक और सीआईएसएफ एरिया कमांडेंट के नाम मुकदमा दर्ज करे – दीप नारायण सिंह
