आरोग्यम अस्पताल में 21 अगस्त होगा हड्डी एवं नस रोग मेगा कैंप का नि:शुल्क आयोजन

कैंप में डॉक्टर सुनील कुमार एवं डॉक्टर मयंक प्रताप सिंह अपनी सेवा प्रदान करेंगे

शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता कुशल रहे इसी दृष्टिकोण से कैंप आयोजित किया जा रहा है : हर्ष अजमेरा

हजारीबाग। शहर में पिछले 7 वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रही आरोग्यम अस्पताल हर वक्त और हर समय शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रख रही है इसी दृष्टिकोण से आगामी 21 अगस्त सोमवार को आरोग्यम अस्पताल के परिसर में निशुल्क मेगा हड्डी एवं नस रोग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों मे डॉ सुनील कुमार एवं डॉक्टर मयंक प्रताप सिंह अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

इस कैंप में जोड़ों का दर्द सुजान गठिया, कमार पीठ घुटना व कंधे का दर्द, रीड की हड्डी की तकलीफ, घुटने बदलने या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी जैसे हड्डी एवं नस से संबंधित इलाज किए जाएंगे। साथ ही कैंप में मुफ्त जांच जैसे बीएमडी, ब्लड शुगर, बीपी पल्स का जांच किया जाएगा। कैंप सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए 7319942219,7319942220,7319942210 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि अस्पताल प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा हड्डी एवं नस रोग कैंप का आयोजन कर रही है।शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता कुशल रहे इसी दृष्टिकोण से कैंप आयोजित किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment