साहिबगन: जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के डुमरी बेडो गांव में 18 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। डुमरी बेडो गांव की मोंगरा पहाड़िया कि पत्नी गांगी पहाड़िन है। घटना बीती रात सोमवार की है, जानकारी के अनुसार मृतिका गांगी पहाड़िन बरहेट थाना क्षेत्र के तितुलिया गांव के रहने वाली है। मृतका की शादी 2 महीने पूर्व डुमरी बेडो गांव की मोगरा पहाड़िया से आदिम जनजाति रीति रिवाज से शादी हुआ था। मृतका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन बाद मेरी बेटी को ससुराल वालों ने दुर्व्यवहार के साथ-साथ मारपीट आए दिन करते रहते थे। मेरी बेटी को ससुराल वालों ने आत्महत्या करने को लेकर बातें कहा करते थे, जिससे मेरी बेटी ससुराल वालों से तंग आकर बरगद के पेड़ पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इधर बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचकर घटना की बारकी से जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहेबगंज भेज दिया गया। मृतका के पिता ने दमाद सहित अन्य घर वालों के खिलाफ बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन दिया है। मामले को लेकर बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थाना कांड संख्या 91/24 के तहत मृतका कि पति मोंगरा पहाड़िया को गिरफ्तार कर साहेबगंज जेल भेज दिया है।
ससुराल से तंग आकर बहू ने लगाई फांसी, पति गिरफ्तार
