धनबाद शहर के बैंक मोड़ एसी मार्केट के एक दवा दुकान में लगी भीषण आग 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया कब बताते चलें सोमवार की रात एसी मार्केट के एक दवा दुकान में अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई आनन फानन में गार्ड ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी एवं आसपास के दुकानदारों को भी इसकी जानकारी दी गई आनन फानन में दुकानदार अपने दुकान पहुंचे तब तक दवा पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं दुकानदार ने इसकी सूचना तत्काल बैंक मोड थाना एवं अग्नि शम विभाग को दी और दलबल के साथ मौके पर बैंक मोड़ थाना एवं अग्निशमन विभाग पहुंची और आग पर काबू पाया गया वहीं आसपास की दुकानदारों ने बताया कि लगभग अहले सुबह 3:00 बजे के आसपास यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी यह दवाई की होलसेलर दुकान थी जिसमें लगभग 50% दवाइयां जल कर राख हो गई फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई हताहत की खबर नहीं है
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...