लोखरिया भगन घावाडंगाल के पास सड़क दुर्घटना में ससुर दमाद घायल 

लोखरिया भगन घावाडंगाल के पास सड़क दुर्घटना में ससुर दमाद घायल

 

सारवां जेपी पत्रकार सारवां प्रखंड लोखरिया भगन घावाडंगाल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ससुर एवं दामाद घायल बताया जा रहा है डहुवा पंचायत ठाडी गांव निवासी रुपेश हजरा अपने ससुर अशोक हाजरा के साथ अपने ससुराल सरैयाहाट जा रहा था इसी बीच सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गया जिससे दोनों ससुर दमाद गिरकर घायल हो गया और दमाद रुपेश हाजरा बेहोश हो गया इसी बीच सामने से टकराने वाले बाइक सवार मौके का फायदा उठा कर बाइक लेकर फरार हो गया मौके पर भगन गांव के ग्रामीणों ने एंबुलेंस के द्वारा सारवां उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर रुपेश पासवान की हालत को गंभीर देखते हुए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया सुखदेव यादव राजेश यादव मुकेश हाजरा जेपी यादव ने दोनों घायलों को मदद करने में अहम भूमिका निभाया

Related posts

Leave a Comment