गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। मिलन समारोह में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा नदखुरकी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पासवान ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले अशोक पासवान को सदस्यता रसीद दे कर बधाई दी और उन्हें अपने पंचायत में अनुसूचित जाति के बीच जदयू पार्टी को मजबूत करने की बात कही । श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र – नौजवान, मजदूर – किसान भाई जदयू पार्टी से जुड़ रहे हैं। आने वाले समय में जदयू पार्टी पुरे झारखंड में किसान , मजदूर, युवा, और महिलाओं का आवाज बनकर उभरेगी। इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव इंदल सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेता अशोक कुमार दास, गणेश चौहान, जदयू तोपचांची प्रखंड के वरिष्ठ नेता तारा बाबू,सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।
दीप नारायण सिंह में आस्था व्यक्त करते हुए अशोक पासवान ने जदयू की सदस्यता ली
