News Agency : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में चल रही है। एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दोनों ही तरफ से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। जिस आतंकी को सेना ने मार गिराया है उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले मंगलवार को भी सेना ने शोपियां में जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। बता दें कि सोमवार रात आतंकियों ने शोपियां में एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में हालांकि किसी के घायल होने की खबरें नहीं थी। यह ग्रेनेड पुलिस स्टेशन के बाहर फटा था।बता दें कि शनिवार को कश्मीर में तीन जगह एनकाउंटर हुए थे। पुलवामा, सोपोर और कुपवाड़ा और इन एनकाउंटर्स में कुल चा आतंकी मारे गए थे। पुलवामा के पंजगाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के तीन आतंकियों को ढेर किया था। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पिछले वर्ष सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल एक आतंकी को भी ढेर कर दिया था। अवंतिपोरा के पंजगाम में हुए एनकाउंटर में हिजबुल के आतंकी शौकत डार, इरफान वार और मुजफ्फर शेख को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। शौकत डार, उन आतंकियों के ग्रुप का हिस्सा था जिसने औरंगजेब का अपहरण किया था। इसके अलावा उसने इस इलाके में सुरक्षाबलों पर कई और हमलों की साजिश रची थी। शौकत, पंजगाम का ही रहने वाला था। बाकी दो आतंकी इरफान सोपोर के वाडूरा पायेन और मुजफ्फर पुलवामा के तहाब का रहने वाला था।
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
