बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से की जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा – दीप नारायण सिंह

गोमो। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टुंडी प्रखंड जदयू पार्टी के बैनर पर बिजली कटौती के खिलाफ डी.वी.सी. और बिजली विभाग का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और डी.वी.सी. के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। पार्टी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में टुंडी बाजार में भ्रमण कर टुंडी बिजली ओफिस के पास डी.वी.सी.और बिजली विभाग का पुतला दहन किया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद के कोयला से पूरे देश को बिजली मिल रही है और कोयलांचल के लोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भी डीवीसी बकाया भुगतान को लेकर और बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पानी की आपूर्ति भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। एक तरफ जहां लोग डी.वी.सी. और बिजली विभाग से पस्त है, वहीं दूसरी ओर सांसद – विधायक लूट – खसोट में मस्त है। आने वाले समय में ऐसे सांसद – विधायक को जनता सबक सिखाने का काम करेगी। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों की हो रही समस्याओं को देखते हुए जदयू सड़क पर उतर कर आंदोलन का शंखनाद कर दी है। अगर डीवीसी बिजली कटौती बंद नहीं की और बिजली विभाग हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो जदयू पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। इस अवसर पर प्रमोद पांडे, गौतम कुमार पांडे, तिलक सिंह, जीरा देवी, जानकी तुरी,हीरालाल तुरी, उमेश महतो, रविंद्र पांडे, परमेश्वर मंडल, सनीचर मुर्मू, महेंद्र दास, दीपक पांडे, सुखदेव तुरी,साधन दा, अभीषेक दसौंधी, प्रिंस कुमार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment