एकता मंच हजारीबाग ने किया गरीब असहाय लोगों के बीच सौ कंबल का वितरण

ekta manch distributed blanket among poor in hazaribagh

कटकमसांडी ( हजारीबाग) पेलावल ओपी परिसर में एकता मंच हजारीबाग के तत्वाधान में कंपकपाती हुई ठंड को मद्देनजर रखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से कोरोना जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आरक्षी उपाधीक्षक राजीव कुमार शरीक हुए इस मौके पर एकता मंच हजारीबाग के अध्यक्ष सैयद तारीक आलम, सचिव सैयद मशकूर अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आरक्षी उपाधीक्षक के हाथों गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल  वितरण कर किया गया वहीं पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और आरक्षी निरीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा भी गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बता दें कि  कंबल वितरण का कार्यक्रम एकता मंच हजारीबाग के सौजन्य से पेलावल ओपी अंतर्गत पेलावल उतरी पंचायत , पेलावल दक्षिणी, रोमी और कंचनपुर पंचायत के गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच में किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आरक्षी उपाधीक्षक ने  उपस्थित सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एकता मंच हजारीबाग के द्वारा किए जा रहे इस कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना किया साथ ही तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को कोरोना जागरूकता के तहत कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की कहा की कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और देखा जा रहा है कि लोग बेफिक्र होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेवजह घूम रहे हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई है। कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेवजह जाने से बचे साथ ही 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इस बात का हमेशा अनुपालन करते रहें। उन्होंने कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। इस मौके पर पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक सिंह कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, आरक्षी निरीक्षक प्रभात कुमार जेएसआई निरंजन सिंह, एएसआई अलाउद्दीन खान, एकता मंच के अध्यक्ष सैयद तारीक आलम उर्फ मुफीज, सचिव मशकूर आलम उर्फ माको, औसाफ खान उर्फ प्रिंस, इरफान खान उर्फ छोटू, तस्लीम खान, मो. सदरूद्दीन,मो सिद्दीक, मो. मुमताज, पंसस कमालुद्दीन, कंचनपुर मुखिया पन्नू महतो, मुखिया प्रतिनिधि मो. अखलाक, मनीष ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment