गोमो। द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो की ओर से जागरूकता वाहन निकाला गया। जिसमें इस बात का प्रचार किया गया कि सभी व्यवसाई अपनी अपनी दुकान में मास्क लगाकर व्यवसाय करें एवं ग्राहकों को जागरूक करते हुए समझाए कि बिना मास्क पहने सामान की खरीदारी ना करें।दुकान नियमानुसार रात्रि आठ बजे बंद कर दें। खूद भी सतर्क रहें एवं एक दूसरे को भी जागरूक करें। संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार ने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। जब भी निकलें मास्क लगाकर ही निकलें। बढ़ती कोरोना की स्थिति को देखते हुए इन बातों का पालन अवश्य करें।जागरूकता वाहन जीतपुर, पुराना बाजार, सब्जी मार्केट, लोको बाजार, आज़ाद नगर ,सुकुडीह, चितरो, तोपचाची, हरिहरपुर, सिक लाइन एवं आस पास के गांवों में घूम घूम कर जागरूक करने का काम किया। इस मौके पर अध्यक्ष धीरज कुमार, अमरनाथ बरनवाल, अनिल ,विशाल, कंचन,शेखर, नूरेन, हेमंत महतो, पप्पू, सहित कई व्यवसाई उपस्थित थे।
द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया।
