दुष्कर्म मामले में बिरनी पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने खुद किया आत्मसमर्पण
बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड में बीते मंगलवार को दो नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था । दुष्कर्म मामले को एसपी ने गम्भीरता से लेते हुए सरिया -बगोदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल गठन कर मंगलवार से ही छापेमारी करना शुरू कर दिया था। मुख्य आरोपी श्रीकांत वर्मा ने शुक्रवार थाने में स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को भगाने में सहयोग करने वाले 3 अन्य साथियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। इसके अलावा बिरनी पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रमारणी के चार अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है । एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि चन्द्रमारणी के इन चारों लोगों ने नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का दबाव बनाने लगा इसके लिए राजी नहीं होने पर एक लाख रुपए मंगा जाना लगा। इस सबके लिए भी तैयार नहीं होने पर दुलार मंडल खुद इसकी गाड़ी में बैठकर गाड़ी को जंगल की ओर ले गया । जंगल मे स्कूली छात्राओं से जोर-जबरदस्ती करने के दौरान आसपास में जानवर चरा रही महिलाओं ने यह सब देखा जिसके बाद महिलाएं दौड़ कर गाड़ी के नजदीक पहुंची तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।
क्या था मामला:
प्रखण्ड के दो नाबालिग स्कूली छात्रा से बीते मंगलवार को दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। परिजनों ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि हमारी बेटी +2 उच्च विद्यालय पलौंजिया पढ़ने आई थी । फोटो कॉपी करने दुकान आई थी तभी श्रीकांत वर्मा बोलोरो गाड़ी डब्लू बी 26 के 0945 से आया और दोनों ही लड़कियों जो जबरन गाड़ी में बैठा लिया एवं हरदिया जंगल मे ले गाया। गाड़ी में श्रीकांत वर्मा एवं उसका ड्राइवर थे दोनों ने ही छात्राओं से दुष्कर्म किया था।
बिरनी पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बिरनी थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा, संजय वर्मा, पवन पासवान, देवेंद्र पासवान तथा सरिया थाना क्षेत्र के दुलार मण्डल, मनोज प्रसाद, रौशन कुमार और सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह न्यायालय में पेश किया है। इस सम्बन्ध में उपप्रमुख शेखर सुमन ने बताया कि पुलिस के इसतरह के त्वरित कारवाई के लिए पुलिस प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं । यदि इसी तरह के करवाही सभी मामलों में हो तो निश्चित ही अपराध का ग्राफ बिरनी में कम होगा।