संवाददाता द्वारा
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा है। अब ईडी ने 15 जुलाई को पंकज मिश्रा के लिए पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने 12 जुलाई को पंकज मिश्रा को रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय तलब किया गया था, लेकिन मंगलवार को अचानक पंकज मिश्रा की तबीयत खराब हो गयी और उन्हें साहिबगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज मिश्रा को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे हैं, जिस वजह से वे उत्तराखंड इलाज कराने गये थे और उसी दौरान ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके अन्य करीबियों के ठिकाने पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी।
पत्थर खनन मामले में पंकज मिश्रा के व्यवसायिक सहयोगी विष्णु यादव को भी ईडी ने नोटिस जारी किया है। यादव से 14 जुलाई को ईडी ऑफिस में पूछताछ होगी। इसके अलावा साहिबगंज के जेवर कारोबारी संजय दीवान को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन पर आरोप है कि वे अपनी कंपनी संजय दीवान ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये काले धन को सफेद करते हैं। हालांकि संजय दीवान दोपहर तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंच सके हैं और उनका इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 8 जुलाई को ईडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई इस कार्रवाई में अबतक 5.32 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं। इसी दौरान बीते नौ जुलाई को ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा समेत 15 लोगों को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था।