-दुमका समेत पूरे झारखंड को सरकार अविलंब सुखाड़ घोषित करे एवं राहत एवं अन्य पैकेज देने की अविलंब घोषणा करें – रामफल लायक
जामा(दुमका) सुधांशु शेखर : आज गुरुवार को जामा किसान आंदोलन के बैनर तले किसानों ने जामा हटिया परिसर से प्रखंड मुख्यालय तक सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर पैदल मार्च कर झारखंड सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। उसके पश्चात प्रखंड परिसर में सैकड़ों पुरुष महिला किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता रामफल लायक ने कहा कि वर्षा नहीं होने के कारण दुमका जिला समेत पूरे झारखंड को सरकार अविलंब सुखाड़ घोषित करे और राहत एवं अन्य पैकेज देने की अविलंब घोषणा करें। और शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करे।अन्यथा किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो जायेगी। वहीं सरसाबाद पंचायत के मुखिया सह समाजिक कार्यकर्ता राजू पजहर ने कहा कि किसानों को मुफ्त खाद बीज दिया जाय एवं किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा जल्द करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली कनैक्शन देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके। धरना को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता इंद्रकांत यादव ने कहा कि सरकार किसानों के हर खेत में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएं| सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को सीधे जोड़कर उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। सभी किसानों का ऋण माफ किया जाय। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के पश्चात 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेश्वर लायक, राजू पुजहर, बिहारी पुजहर, नरेश मरीक, गौतम रजक, देवेन्द्र कुमार, भदेश्वर मरीक, विनय यादव, राजकिशोर खिरहर, विशू टुडू, रामेश्वर मरांडी, राजेश खिरहर, परमानंद यादव, मनोज भंडारी, घोलटन खिरहर, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, राजू प्रसाद दर्वे, रामयश कुमार, सुजीत राउत, सुभाष मंडल, हराधन मरीक, सरस्वती देवी, प्रफुल्ल मांझी, नुनलाल दर्वे सहित सैकड़ो की संख्या में महिला परुष किसान मौजूद थे।