विशेष संवाददाता द्वारा
गुमला. गुमला जिले से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. गुमला शहर के आंबेडकर नगर की रहने वाली गुड़िया देवी ने गरीबी के चलते अपने दुधमुंहे बच्चे को बेच दिया. कुछ वक्त पहले ही उसने इस बच्चे को जन्म दिया था. जानकारी के मुताबिक पास के हरिजन मोहल्ले के एक परिवार को उसने 5 हजार रुपये में नवजात को बेच दिया. हालांकि न्यूज-18 पर खबर चलने के बाद प्रशासन की टीम ने घर जाकर महिला को मदद पहुंचाई.
गरीबी के कारण गुड़िया के दो बच्चे, बेटा आकाश कुमार (9 वर्ष) और बेटी खुशी कुमारी (13 वर्ष) पटना के पास बिहटा में ईंट भट्ठे में काम करते हैं. तीसरी बेटी दीपावली 3 वर्ष की है. चौथे बच्चे को गुड़िया ने बेच दिया. हालांकि प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद और जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने घर जाकर परिवार को एक बोरा चावल और साड़ी के साथ कंबल दिया.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जैसे इस बात की जानकारी हुई, मानवता का परिचय देते हुए एक महीना के लिए खाने-पीने की व्यवस्था, साड़ी और ठंड से बचने के लिए कंबल परिवार को दिया गया. कुछ रुपए भी दिए गये. प्रशासन ने वार्ड पार्षद को बच्चे वापस कराने के निर्देश दिया है.
गुड़िया और उसका परिवार सिमडेगा के रहने वाले हैं. प्रशासन इस परिवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत योजनाओं से जोड़ने का भरोसा दिलाया है. गुड़िया देवी को टीबी की बीमारी है. उसका इलाज के साथ दोनों बच्चों को पटना से गुमला लाने की कोशिश में प्रशासन जुटा हुआ है.