गरीब असहायों का वृद्धा पेंशन अविलंब दिया जाए – कॉमरेड शबान अंसारी ।

comrade ansari raise the demand for old age pension for poor

गोमो। तोपचांची प्रखंड के सभी ग्रामीण आसहाओं का पेंशन नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैसों के लिए दर दर भटक रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए किसान नेता कॉमरेड शबान अंसारी हरिहरपुर ने प्रेस को बताया कि गरीब असहायों को सरकार द्वारा वृद्धा , विकलांग , विधवा , आदि लोगों का करीब चार महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। सरकार द्वारा असहायों को 1000 रुपए पेंशन प्रति माह मिलता है जो चार महीने से नहीं मिला है। लोग प्रतिं दिन पेंशन की आश लगाए बैठे हैं। कई वृद्ध की मौत भी हो चुकी है। पेंशन गरीबों का बहुत बड़ा सहारा है। उसे भी चार महीने से नहीं दिया गया है। वृद्ध लोग चाय पानी को भी तरस रहे हैं। हम इसकी तीव्र निंदा करते हुए झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि सभी लोगों का पेंशन का भुगतान अविलंब किया जाए। नहीं तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Related posts

Leave a Comment