शराबी पिता ने 2 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या

बांका कटोरिया संवाददाता श्रीकान्त यादव

बांका/कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत बनियाकुरा गांव में एक 2 वर्षीय बची की हत्या का मामला सामने आया है। मृत बच्ची गांव के बबलू पुझार की पुत्री शिवानी कुमारी बताई गई। घटना को लेकर मृतका की मां रूबी देवी ने मंगलवार रात कटोरिया थाना में आवेदन देकर अपने पति बबलू पुझार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया हे कि सोमवार रात वह अपने बेटी और 2 माह के बेटे के साथ घर में थी। जबकि महिला की दो अन्य बेटियां रानी कुमारी एवं सोनी कुमारी अपने दादा नेमो पुझार के घर सोई हुई थी। बताया कि रात के करीब 10 बजे पति शराब के नशे में आया और खाने के लिए मीट मांगने लगा। घर में मीट नहीं रहने की बात पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसके डर से महिला अपने बेटे को साथ लेकर घर से निकल गई। मंगलवार की सुबह वापस घर आने पर महिला ने देखा कि उसकी बेटी सोई हुई है। लेकिन थोड़ी देर बाद उठाने की कोशिश करने पर पता चला कि वह मर चुकी है। महिला ने घटना की जानकारी अपने कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया स्थित अपने मायके वालों को दी। साथ ही अपने पिता मां के साथ थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस द्बारा मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए उसे बांका भेज दिया। साथ ही अनि सौरभ कुमार ने बनियाकुरा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की। हालांकि नामजद पिता सहित सभी गांव वाले मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment