कांग्रेस ने फिर जताई सोनिया गांधी में आस्था, पार्टी संसदीय दल की नेता चुनी गयीं

कांग्रेस संसदीय दल ने आज सोनिया गांधी को पार्टी संसदीय दल का नेता चुन लिया। संसद भवन में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों को वोट देने वाले 13 करोड़ मतदाताओं का हम आभार जताते हैं।
इससे पहले इस तरह की खबरें थीं कि तिरुवनंतपुरम से तीसरी बार सांसद चुने गये शशि थरूर को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है। पिछली लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता थे लेकिन इस बार वह चुनाव हार गये हैं। सोनिया गांधी लगातार पांचवीं बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनी गयी हैं।

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद जब राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं ऐसे में सोनिया गांधी का संसदीय दल का नेतृत्व करने से पार्टी में नई जान आ सकती है। सोनिया गांधी का इस पद के लिए निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ।

Related posts

Leave a Comment