लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष बने दिलीप पासवान

कहा पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे हजारीबाग। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रदेश कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें हजारीबाग के लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान को बनाया गया । नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाना है।

जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर और जनता को उनके हक़ अधिकार की लड़ाई में शामिल होकर संघर्ष रत रहना है। पार्टी आलाकमान ने जिस प्रकार से उन पर उम्मीद जताते हुए हजारीबाग जिला लोजपा का अध्यक्ष बनाया है वह उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का सदा प्रयास करेंगे उन्होंने जल्द ही पार्टी का विस्तार करते हुए मजबूत और सशक्त कमेटी बनाने की बात कही कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता ही उस पार्टी की रीढ़ होते हैं इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे कहा कि झारखंड राज्य में लगातार बेरोजगार युवाओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सरकार का इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं है वह युवाओं के साथ खिलवाड़ करती रही है कभी नियोजन नीति के नाम पर, कभी युवाओं को रोजगार देने के नाम पर युवाओं को धोखा दिया जा रहा है।

वह युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक अधिकार की लड़ाई में बराबर शरीक होंगे। बैठक में अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल खान प्रदेश सचिव जयश्री पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment