गोमो। कुमार वाटिका लोको बाजार में आयोजित काली पूजा के अवसर पर हुए लॉटरी का पहला पुरस्कार 32 इंच का एलईडी, टीवी भाग्यशाली द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार को मिला है। इस खुशी के मैके पर गोमो के नागरिकों सहित सभी व्यवसाइयों ने अध्यक्ष धीरज कुमार को बहुत बहुत बधाई दिया है। वहीं धीरज कुमार ने भी आयोजनकर्ता कमिटी को धन्यवाद दिया है।
काली पूजा के अवसर पर हुए लॉटरी का पहला पुरस्कार धीरज कुमार को मिला।
