9 राज्‍यों की 71 सीटों पर आज शाम से थम जाएगा प्रचार

Promotions will be stopped from tomorrow evening in 71 seats of 9 states

News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए शनिवार शाम को प्रचार थम जाएगा. इसके लिए twenty nine अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में nine राज्‍यों की seventy one सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में महाराष्‍ट्र की seventeen, उत्‍तर प्रदेश की thirteen, राजस्‍थान की thirteen सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश की six, पश्‍च‍िम बंगाल की eight बिहार की five, कश्‍मीर की एक और झारखंड की three सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उत्‍तर प्रदेश की जिन thirteen सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें इटावा, कन्‍नौज, उन्‍नाव, कानपुर, झांसी और हमीरपुर जैसी सीटें शामिल हैं. बिहार में इस चरण में दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, समस्‍तीपुर, उजि‍यारपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे.

पांचवें चरण के लिए six मई को वोट डाले जाएंगे. छठे और सातवें चरण के लिए twelve और nineteen मई को वोट डाले जाएंगे. twenty three मई को मतगणना होगी. राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा.

राज्य में प्रथम चरण में thirteen लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान twenty nine अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम six बजे तक होगा. कुमार ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से forty eight घंटे पूर्व की अवधि twenty seven अप्रैल (शनिवार) सायं six बजे से twenty nine अप्रैल की शाम six बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना आवश्यक होगा.

Related posts

Leave a Comment