धनबाद के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। मानसून से पहले 15 जून तक unheतीन महीने का राशन दिया जाएगा। जिला आपूर्ति विभाग ने वितरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में जून-जुलाई और फिर 15 जून तक अगस्त का अनाज मिलेगा। विभाग ने दुकानदारों को राशन उठाने और बांटने का आदेश दिया है। इस मद ने विभाग ने दुकानदारों को राशन उठाने और बांटने का आदेश दिया है। इस मद में 2.70 लाख क्विंटल आनाज धनबाद को मिला है। राशन बांटने वाले दुकानदारों को 3 माह का अग्रिम राशन का करना है वितरण 15 जून तक करना होगा वितरण केंद्र सरकार के निर्देश पर मानसून पूर्व वितरण सुनिश्चित करने का मिला आदेश। संबंधित खबर से धनबाद के राशन कार्ड धारकों से विभाग सहित मिडिया कर्मियों जनहित के संबंधित इस खबर को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि संबंधित लाभुक ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठा सकें।
धनबाद के राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले , मिलेगा जून में एक मुश्त 3 महीने का अनाज
