लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने दी गारंटी

लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने दी गारंटी

News Agency : लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की जीत को लेकर भरोसा जताया है। वह अपनी पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। जिस तरह से कांग्रेस पर आरोप लग रहा है कि वह यह चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है और लंबे समय के लिए अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रही है, उसपर आखिरकार राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम भविष्य की तैयारी नहीं कर रहे हैं, हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। मैं इस बात की गारंटी दे रहा हूं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। जिस तरह की सरकार उन्होंने चलाई है उसकी वजह से देशभर में लोगों में नाराजगी है। जबरदस्त बेरोजगारी है, जीएसटी और नोटबंदी की वजह से लोग मुश्किल में है, बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है। जिस रफ्तार से देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही थी वह पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। देश में इस तरह की भावना है कि यह सब ठीक नहीं चल रहा है।

जब हमने शुरु किया था तो 20 फीसदी से कम लोगों को लगता था कि राफेल एक मुद्दा है। लेकिन आज हमारे आंकड़े बताते हैं कि 67 फीसदी लोग मानते हैं कि राफेल डील में घोटाला हुआ है। ऐसे में नरेंद्र मोदी की ईमानदार वाली छवि पूरी तरह से बिखर गई। कांग्रेस पार्टी लोगों को यह बताने में सफल हुई कि नरेंद्र मोदी भ्रष्ट हैं और भ्रष्ट लोगों की मदद कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि 100 मिलियन यूरो से ज्यादा अनिल अंबानी को फ्रेंच सरकार की ओर से दिया गया। महाराष्ट्र में अनिल अंबानी को कुछ करोड़ रुपए दिए गए।

Related posts

Leave a Comment