गोमो। कोयले की राजधानी धनबाद जिसके गर्भ से पुरा देश रौशन होता है पर यहां के जीवन यापन कर रहें आम जनों के जीवन में बीमारी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, रूपी अंधकार खनन कर रहें भ्रष्ट लोगों के खिलाफ धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मिले बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता सेउन्होंने सीएमडी को छः सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और सकारात्मक वार्ता में दोनों पक्षों में वार्ता हुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मुख्य बातों पर बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता को ध्यानाकर्षित करते हुए कहा की 1. प्रशिक्षित अप्रेंटिस के बेरोजगार नौजवानो को किए गए वादा के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियो मे अविलंब नौकरी देने ।2.खनन अधिनियम के अनुसार मानव बसाहट के 500 मीटर तक खनन नहीं होना चाहिए पर नियमों को ताख पर रखकर झरिया लिलोरीपथरा, छलछलीय धोड़ा,बनियाहीर, सब्जी बगान के रह रहे लोग ब्लास्टिंग से उड़ रहे प्रदूषण से गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे है अविलंब संज्ञान लें3.सीएसआर, डीएमएफटी फंड का क्रियांव्य में पारदर्शिता हों और विशेष कर झरिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ बस्ती के अति आवश्यक लोगों के बीच सीएसआर के तहत शिखा और स्वास्थ्य में योगदान हो जिला कांग्रेस कमिटी चिन्हित करने में बीसीसीएल को पूरा सहयोग करेगी।4. संबंधित क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण, पीने की पानी की व्यवस्था में दायित्व पूर्ण निर्वहन हो।5. कोयले के ट्रांसपोर्टिंग में सड़क पर दिन में हाइवा का परिचालन पूर्ण रूप से बंद हों इसके कारण हर वर्ष दर्जनों लोगों की जान जा रही है। जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इन तमाम बातों पर बीसीसीएल अगर गंभीर और सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी पार्टी के आलाकमान से मिलकर इन तमाम मुद्दो को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी।मौके पर मुख्य रूप जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित नवनीत नीरज, इरफान खान चौधरी, सुरज झा, याजुद्दीन अंसारी संतोष कुमार उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो हटिया टांड़ निवासी कांग्रेस नेता शाहिद उस्मानी का हुआ निधन।
गोमो। हटिया टांड़ गोमो निवासी शाहिद उस्मानी का निधन बुधवार को देर रात हो गया है।... -
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...