दीप नारायण सिंह ने नियोजन एवं मुआवजा को लेकर गोविन्दपुर महाप्रबंधक से की वार्ता।

20 फरवरी से आयोजित अनिश्चितकालीन बंदी वापस

गोमो। 19 फरवरी 2024 को गोविन्दपुर क्षेत्र अंतर्गत सोनारडीह और कोरीडीह बस्ती के विस्थापित गंगा शर्मा एवं अन्य के नियोजन एवं मुआवजा के विषय को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय में केआईएमपी एवं बीसीसीएल से द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें मुख्य रूप से केआईएमपी की ओर से जदयू प्रदेश महासचिव सह केआईएमपी के केन्द्रीय सचिव दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। वार्ता में दीप नारायण सिंह ने गंगा शर्मा एवं अन्य रैयतों के विषय पर तत्काल पहल करते हुए नियोजन एवं मुआवजा के लिए पहल करने की बात कही। जिसपर महाप्रबंधक गणेश चन्द्र साहा ने सार्थक पहल करते हुए सभी विषयों पर सहमति जताई और जल्द से जल्द मुख्यालय को नोटसीट भेजने पर सहमति बनी। प्रबंधन से सार्थक वार्ता के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया। विदित हो कि गोविन्दपुर क्षेत्र अंतर्गत सोनारडीह और कोरीडीह बस्ती के गंगा शर्मा एवं अन्य रैयतों को नियोजन एवं मुआवजा को लेकर आंदोलन के तहत दिनांक – 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन उत्खनन कार्य को ठप करने की घोषणा की थी। श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन से नियोजन एवं मुआवजा पर सार्थक वार्ता हुई है। आशा है प्रबंधन रैयतों को जल्द से जल्द नियोजन एवं मुआवजा देगी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से अमित कुमार महतो एवं अन्य तथा केआईएमपी के ओर से क्षेत्रीय सचिव राजीव रंजन त्रिवेदी, गोकुल रवानी, सहदेव प्रसाद सिंह, गोपाल चंद्र गोप, इम्तियाज़ खान, अशोक कुमार दास, तारा बाबू, सलीम खान, विजय कुमार, प्रभात सिंह, संजय दे, कुमार प्रभाकर, सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment