शहीद भगत सिंह के प्रतिमा का जिर्णोद्धार के लिए दीप नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र सौंपा।

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कतरास, भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा का जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से श्री सिंह ने कहा है कि झारखंड प्रदेश अंतर्गत धनबाद जिला में एन.एच -32 का फोर लेन निर्माण में एन.एच.ए.आई. द्वारा कतरास भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा को हटा दिया गया। और जैसे – तैसे कतरास, पचगढी सड़क पर आनन – फानन में प्रतिमा को स्थापित किया गया। प्रतिमा को गलत स्थान पर लगाने के कारण कई बार भारी वाहन से प्रतिमा टकरा गया और प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सुचना मौखिक रूप से एन.एच.ए.आई. को देने के बाद भी शहीद भगत सिंह के प्रतिमा का मरम्मत नहीं किया गया। जो सरासर गलत है। जदयू पार्टी शहीद भगत सिंह के प्रतिमा को जल्द से जल्द जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने की मांग करती है।

Related posts

Leave a Comment