गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत चिराबाद में यूथ फोर्स के द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए यूथ फोर्स के द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है । यूथ फोर्स का प्रयास है कि जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध हो। इस अवसर पर यूथ फोर्स गोमो मंडल अध्यक्ष कमलेश मंडल ,प्रकाश नारायण मंडल, उमेश मंडल, सुभाष चन्द्र मंडल, अशोक कुमार दास, अकरम, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे।
चिराबाद में जरुरतमंद लोगों के बीच दीप नारायण सिंह ने कंबल वितरण किया ।
