गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बोकारो खेतको में मोहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से चार लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री सिंह ने कहा कि मुहर्रम जैसे पवित्र त्यौहार में इस प्रकार की घटना होना बहुत ही दुखद विषय है। दुख की इस घड़ी में जदयू परिवार पीड़ित परिवार के साथ है । और बोकारो जिला प्रशासन से घायलों का समुचित इलाज एवं ताजिया जुलूस के दरमियान जिनकी मृत्यु हो गई है उनके परिवार को उचित मुआवजा की मांग जदयू पार्टी करती है। साथ ही साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के तमाम मोहर्रम कमेटी से पार्टी अपील करती है कि आप सतर्कता के साथ मोहर्रम ताजिया जुलूस के साथ चलें और खिलाड़ी शांतिपूर्ण ढंग से अपने – अपना खेल का प्रदर्शन करने का काम करें।
मोहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने से चार लोगों की मौत पर दीप नारायण सिंह ने शोक व्यक्त किया।
