ऑल इंडिया हेल्प ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे दीप नारायण सिंह।

गोमो: ऑल इंडिया हेल्प ऑर्गेनाइजेशन, गोमो शाखा द्वारा कोचिंग सेंटर के बच्चों का समग्र विकास हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। कोचिंग सेंटर के बच्चों में सांस्कृतिक, स्पीच एवं खेल के प्रति रुचि बढ़े, इसके लिए संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहां कि कोचिंग सेंटर के द्वारा गरीब बच्चों में सांस्कृतिक, स्पीच एवं खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया हेल्प ऑर्गेनाइजेशन, गोमो शाखा द्वारा आयोजित आज का यह कार्यक्रम बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास होगा। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे भविष्य में एक अच्छे सामाजिक इंसान बनेंगे। और एक अच्छा इंसान ही एक अच्छा समाज और देश का निर्माण कर सकता है।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट करने वाले बच्चों को पुरस्कार देखकर हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर दी चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो शाखा के अध्यक्ष धीरज कुमार, जीतपुर मुखिया जाबीर अंसारी, इम्तियाज खान, अकरम, अकबर फेज,अशरफ अली,सोनू सिंगर, मुर्सरत जहां, सपन दुबे, गौतम कुमार पाण्डेय, सहित सैकड़ों बच्चे एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment