कुएं में 11 वर्षीय बच्चे की शव मिला,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चकाई/संवाददाता

चकाई:चकाई प्रखंड के बिचकोडवा थाना क्षेत्र के बसपुट्टी गांव में कुएं से एक 11 वर्षीय बच्चे का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या कर शव को कुआं में फेंक देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शनिवार रात को सरोन दुलमपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बसपुट्टी गांव निवासी गजानंद राय के पुत्र मुरारी राय के 11 वर्षीय के रूप में हुई है। वही मृतक के दादाजी नरेश राय ने बताया मेरा पोता मुरारी शनिवार को पढ़ने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसपुट्टी गया था लेकिन दोपहर बाद वह घूमकर घर नहीं आया तब हमलोगों ने बच्चे की काफी खोजबीन की तो शाम को गांव के ही एक कुएं से उसका शव बरामद हुआ और रास्ते में उसका बेग मिला उसका कपड़ा कुएं से बाहर में मिला। साथ ही बताया कि आठ दिन पहले उनके पड़ोसी घनश्याम राय,धनंजय राय, सुनील राय, अजय राय के द्वारा पाठा खा गया था जिसका विरोध करने पर हाथापाई की गयी थी उसी समय धमकी दिया कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। वही मृतक के मां ने बताया कि वे सब लोगों ने बच्चे को हत्या कर दिया है।वही जाम की सूचना पाकर झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार,बिचकोडवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार,चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुँचे और स्वजन को समझा बुझाकर अस्वाशन देते हुए जाम समाप्त कराया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment