पूजा महासमिति के अध्यक्ष ने सरकार व प्रशासन को सहयोग करने का दिलाया भरोसा हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में रामनवमी त्योहार को लेकर महासमिति के सदस्यों,अखाड़ा समिति एवं संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ प्रशासनिक बैठक की।
बैठक मे उपायुक्त ने उपस्थित महासमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष सभी महासमितियों,आखाड़ो के सदस्यों ने प्रशासन से बेहतर सहयोग व समन्वय के साथ रामनवमी पर्व को संपन्न कराया था। इस बार भी रामनवमी को लेकर लोगों के बीच हर्षोल्लास देखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हर पर्व लोगों को सौहार्दपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण रूप से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए त्योहार को मनाए।
वहीं अस्थाई मेडिकल केन्द्र लगाए जा रहे है। सभी सुविधाएं 24×7 आमजनों के लिए उपलब्ध रहेगें। सभी अखाड़ों की नंबरिंग थानावार की जाएगी उसी क्रम में जुलूस को पास कराया जाएगा। जुलूस के सुगम संचालन के लिए जगह जगह पर मजबूत बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट लगाए जा रहे हैं,साथ ही हर गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा समिति अपनी परंपरागत विधि-विधान से पूजा मनाएं लेकिन दूसरे की भावनाएं आहत ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखें।
प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन करें एवं जिम्मेवारी के साथ महासमिति के सदस्य व अखाड़ा समिति के सदस्य जुलूस के सुगम संचालन के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किए जायेंगे।उन्होंने बल देते हुए कहा कि कई मामलों में अखाड़े आपस में छोटे- मोटे कारणों से विवाद पर उतारू हो जाते हैं ऐसे मामलों पर प्रशासन सख्ती के साथ कारवाई करेगा।
जुलूस मार्गो के सड़क किनारे रखे भवन निर्माण की सामग्री यथा ईट,पत्थर, बालू,गिट्टी आदि को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया है| उन्होंने कहा सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना व जानकारी के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 उपलब्ध है।
युवाओं को नशामुक्त रामनवमी मनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्त जागरुकता रथ निकाली जाएगी। प्रशासन के सहयोग के लिए महासमिति ने स्वच्छता अभियान संयोजक,विद्युत विभाग संयोजक,स्वागत समिति संयोजक,परंपरागत मार्ग संयोजक,सुरक्षा संयोजक,सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक,विधि विभाग संयोजक,अखाड़ा संपर्क संयोजक,पेयजल आपूर्ति संयोजक,खोया पाया विभाग संयोजक आदि संयोजकों की नियुक्ती कर सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।
अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अखाड़ा समितियों के सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि जो अखाड़ा शांतिपूर्ण एवं सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप पर्व को संपादित करेगा उन समितियों को प्रशासन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा। बैठक में सम्मिलित महासमिति के अध्यक्ष ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया एवं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की बातों में सहमति जताई।