एक दिवसीय दीवा-रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, अधिकारियों ने फीता काटकर किया शुभारंभ

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/स्वामी विवेकानंद के स्मृति व पाकुड़ जिला स्थापना दिवस पर जिला वालीबाल संघ के सचिव हिसाबी राय व अनिकेत गोस्वामी के नेतृत्व में एक दिवसीय दीवा-रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया।विगत 21 वर्षों से यह प्रतियोगिता जनवरी माह में आयोजित होती हुई आ रही है।

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल पूर्व जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू निवर्तमान अध्यक्ष नगर परिषद सम्पा साहा अनुग्राहित प्रसाद साह प्रसिद्ध पत्थर व्यावसायिक राजिबुल शेख सहायक यांत्रिक अभियंता अभिषेक रंजन यातायात पर्यवेक्षक ज्योतिर्मयी साहा स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम राणा शुक्ला निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कुलदीप यादव कनिय अभियंता संदीप साह ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे सचिव संजय कुमार ओझा कनिय अभियंता रणधीर पासवान ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष राजनाथ वर्मा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार भाजपा राजमहल लोकसभा विस्तारक मनोज सिंह विधानसभा विस्तारक उपस्थित थे।

सभी अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व खेल प्रेमी प्रवीण कुमार सिंह के निधन पर 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

तदोपरान्त रिबन काटकर और नारियल फोड़ कर सभी अतिथियों ने मैदान में प्रवेश किया और विधिवत इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस अंतर राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय भागलपुर जमालपुर हजारीबाग पाकुड़ बरहमपुर मालदा आदि टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीम में एक से बढ़कर एक है थी प्रत्येक मैच रोमांचक और अंतिम बिंदु तक संघर्ष चलता दिखा इस प्रतियोगिता में खेल का स्तर कुछ ऐसा था कि ठंडी के मौसम में भी खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के भी पसीने छूट रहे थे पाकुड़ के खेल प्रेमी एक वर्ष तक इस प्रतियोगिता का इंतजार करते हैं समाचार लिखे जाने तक बेगूसराय बनाम भागलपुर विजय जमालपुर बनाम हजारीबाग जमालपुर विजय बेगूसराय बनाम हरि नंगा वॉलीबॉल क्लब पाकुड़ हरिणडंगा वॉलीबॉल क्लब विजय भागलपुर बनाम जिला वालीबॉल एसोसिएशन जिसमें भागलपुर विजय भागलपुर बनाम बहरामपुर जिसमें भागलपुर विजय रही यह प्रतियोगिता देर रात तक चलती है,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख अनिकेत गोस्वामी ने किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्ना रविदास लाल्टु भौमिक अजित मंडप निर्भय सिंह अविनाश पंडित ओमप्रकाश नाथ रतुल दे संजय राय कृष्ण घोष सोहेल अंसारी अभिषेक कुमार रॉकी सिंह सचिन भैरव ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment