बीआरसी के सामने बंद कमरे में 11 बर्षो से सड़कर लाखों रुपए के साईकिल हो गया बर्बाद,शिक्षा विभाग लापरवाह।

रामजी साह

रामगढ़:रामगढ़ के बीआरसी भवन के सामने एक टुटे कमरे में विगत 11 बर्षो से लाखों रुपए के लगभग सैकड़ों साईकिल सड़कर बर्बाद हो गया लेकिन छात्रों को एक भी साईकिल नसीब नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार विगत 2012 में निर्वतमान प्रख़ंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समीर मल्लीक के कार्यकाल में पुरे प्रख़ंड के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिये लाखों रुपये के सैकड़ों साईकिल का क्रय किया गया था।जिसमें साईकिल देने वाले कंपनी अधिकांश साईकिल अनफिटेड यानी किसी साईकिल में अगर धंटी है तो स्टेन नहीं आदि समान गायब होने के के कारण साइकिल का वितरण छात्रों के बीच नहीं हो पाया।जिसके कारण निर्वतमान प्रख़ंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समीर मल्लीक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी हो चुकी है।मामला जो कुछ भी है लेकिन सरकार के लाखों रुपये की सैकड़ों साईकिल 11 बर्षो से सड़कर बर्बाद हो गया ।आज भी दुरदराज गांवों के छात्रों के पैदल विद्यालय आना पड़ रहा है।कई बर्षो से छात्रों के बीच साईकिल कि वितरण नहीं हुआ। वहीं बीआरसी रामगढ़ के सामने विगत 11बर्षो से सड रहे लाखों रुपए के साईकिल कि चोरी हो रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। प्रखंड में जिला के बड़े पदाधिकारीयों लेकर कई बड़े नेताओं का रामगढ़ में आगमन हुआ लेकिन किसी ने बंद कमरे में सड रहे लाखों रुपए के साईकिल पर कार्यवाही नहीं कराया जिसके कारण इतने बड़े मामले की जांच को बंद बस्ते में मामला बंद हो गया। बहरहाल रामगढ़ बीआरसी भवन के सामने विगत 11 बर्षो से लाखों रुपये के सैकड़ों साईकिल सड़कर बर्बाद हो गया।

Related posts

Leave a Comment