गोमो। बैंक ऑफ इंडिया तोपचांची शाखा में शुक्रवार को बैंक के आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चट्टोपाध्याय ने पारा शिक्षकों एवं शाखा के ग्राहकों के साथ ग्राहक समिति की बैठक की। बैठक में तोपचांची प्रखंड के पारा शिक्षक सहायक अध्यापक उपस्थित थे। इस दौरान बैंक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहदेव प्रसाद महतो एवं छोटन प्रसाद राम भी उपस्थित थे। सभा में उपस्थित सभी सहायक शिक्षकों एवं ग्राहकों को बैंक के विभिन्न उत्पादों की विस्तृत जानकारी आंचलिक कार्यालय के आर विपणन पदाधिकारी राहुल प्रसाद ने दी। राहुल ने सभी ग्राहकों को बताया कि पर्सनल लोन पर अभी ब्याज दर 9.75 % है एवं 777 दिनों की समयावधि जमा पर ब्याज दर 7.75 % है। सभा को संबोधित करते हुए आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चट्टोपाधाय ने कहा कि सहायक शिक्षकों के वेतन खाते में 50 लाख दुर्घटना बीमा की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। मौके पर आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक आर के प्रभात एवं वरीय शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, एन एस सी बोस गोमो शाखा के वरीय प्रबंधक मिथलेश आनंद सहित तोपचांची शाखा के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...