कुसुमडांगा व अमलागाछी मौजा के क्रशर व खदान की दुलाई ठप

कुसुमडांगा व अमलागाछी मौजा के क्रशर व खदान की दुलाई ठप

 

गणेश झा

(पाकुड़)महेशपुर शहरग्राम मुख्य पथ के अमलागाछी गांव के समीप कुसुमडांगा व अमलागाछी गांव के मौजा में पत्थर उत्खनन व क्रशर संचालन दूसरे दिन विरोध के बाद ठप रहा. ग्रामीणों ने बताया कि दो पक्षों के बीच सुलहनामा नहीं होने से गांव के ग्राम प्रधान के बीच बात नहीं बनी. वहीं ग्रामीणों ने दो गांवों के बीच सुलह नहीं होने से महेशपुर शहरग्राम की ओर जाने वाली मुख्य पथ के पास में क्रशर व पत्थर खदान की ओर जाने वाली सड़क को बोल्डर रखकर अवरुद्ध कर दिया है,. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुसुमडागा के ग्रामीण शाम तक सुलहनामा के लिए पहुंचे थे. लेकिन अमलागाछी के ग्रामीण सुलहनामा के लिए नहीं आये. इसको लेकर दो पक्ष और क्रशर मालिकों के बीच बात नहीं रख पाए. जहां दूसरे दिन भी पूरी तरह दोनों मौजा में क्रशर संचालन और पत्थर ढुलाई बंद रही.’

क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि शहरग्राम पंचायत के कुसुमडांगा और अमलागाछी में पत्थर खदान व क्रशर संचालित हैं, लेकिन अमलागाछी के मजदूरों को स्थानीय क्रशर में मजदूरी का काम नहीं देने के वजह से दर्जनों लोगों ने बीते गुरुवार को क्रशर व खदान की सड़क को अवरुद्ध कर दिया.

अमलागाछी के ग्रामीण सड़क किनारे संचालित क्रशर व खदान में ढुलाई करने को लेकर अड़े थे. वहीं दूसरे गांव कुसुमडांगा के ग्रामीणों का कहना है कि दोनों क्रशर कुसुमडांगा गांव के मौजा पर संचालित है. ग्रामीषा अमलागाछी, गांव के ग्रामीणों को दुलाई करने नहीं देने की बात पर अड़े रहे. जिसको लेकर दूसरे दिन भी क्रशर व खदान में काम ठप पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है। कि अगली बैठक आज रविवार को स्थानीय प्रशासन व क्रशर मालिकों की उपस्थिति में की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment