रांची में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं!

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची. रांची के जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र के हटिया इलाके में रविवार देर रात अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों के दुःसाहस की पूरी तस्वीर सीसीटीवी ने कैद हो गई है. वीडियो में साफ तौर से नजर आ रहा है कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. अपराधी एक बार नहीं, बल्कि दूसरी बार मुड़कर घर के पास आते हैं और दरवाजे और खिड़की पर निशाना साध कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने 14 राउंड फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत है.

Criminals are not afraid of police in Ranchi! Panic spread by firing 14  rounds, incident captured in CCTV

वारदात को लेकर घर की महिला का कहना है कि पूरा विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है. 32 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर अलाउद्दीन अंसारी की हत्या 20 दिसंबर 2020 को हुई थी. पीसीआर वैन के सामने ही अलाउद्दीन की हत्या चाकू गोदकर की गई थी. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को जेल भेज दिया था. हालांकि कुछ महीने पूर्व ही मामले पर जमानत पर बाहर आए थे. और उसके बाद से ही इन्हें धमकियां मिल रही थी.
पूरे मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं घर के अंदर गोलीबारी से टीवी भी टूट गई, तो वही दीवारों पर गोलियों के निशान ये बताने को काफी है कि देर रात हुई गोलीबारी का मंजर कितना खौफनाक रहा होगा.
वहीं घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. पूरे मामले में मोहल्ले वालों का कहना है कि घटना जमीन विवाद की नहीं, बल्कि लड़ाई झगड़े से जुड़ा हुआ है. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है उसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है

Related posts

Leave a Comment