सीपीआईएम तोपचांची लोकल कमिटी की विशेष बैठक रामा कुंडा कार्यालय में हुई। 

सीपीआईएम तोपचांची लोकल कमिटी की विशेष बैठक रामा कुंडा कार्यालय में हुई।

 

 

गोमो: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तोपचांची लोकल कमेटी की विशेष बैठक रामाकुंडा कार्यालय में कामरेड लता देवी की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में जिला कमेटी के सदस्य डॉक्टर मनेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। इस बैठक में महंगाई बेरोजगारी जीएसटी जमीन संबंधित ऑनलाइन दस्तावेज गड़बड़ी एवं संप्रदायिक विद्वेष की राजनीतिक लोकतंत्र पर हमला के विरुद्ध तथा संविधान के सुरक्षा के सवाल पर आयोजित राज्य स्तरीय रैली एवं जनसभा आयोजित को सफल बनाने तथा राज्य कमेटी द्वारा दिशा निर्देशित 1 सितंबर से 15 सितंबर तक कोष संग्रह एवं जनसंपर्कअभियान की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए तोपचांची प्रखंड कमेटी सचिव कामरेड परशुराम महतो ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने कॉर्पोरेट परस्ती में देश के सर्वजनिक उपक्रमों का विनाश कर दिया। तथा बेरोजगारों की लंबी कतार खड़ी कर दी। महंगाई बेलगाम हो गई है रोज-रोज की बुनियादी सवाल शिक्षा स्वास्थ सुरक्षा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में अपनी विफलता 1 नकामी को छुपाने के लिए संप्रदायिक उन्माद पैदा कर नफरत व हिंसा का वातावरण तैयार कर हिंदू वोट के ध्रुवीकरण का घिरनी षड्यंत्र में लगी हुई है जिसका एक जुट होकर व्यापक जन विरोध की जरूरत है। समीक्षा रिपोर्ट में पेश करते हुए कॉमरेड परशुराम महतो एवं डॉक्टर मनेद्र कुमार सिंह ने राज्य कमेटी के 1 से 15 सितंबर तक को संग्रह एवं जनसंपर्क अभियान के तहत तोपचांची में संचालन की जानकारी दी तोपचांची अंचल के रामाकुंडा पंचायत एवं गेंद नावाडीह पंचायत में 7 दिन चले प्रचार प्रसार को संग्रह तथा इस दौरान लगभग 5000 लोगों से संपर्क स्थापित हुआ यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा साथ ही 20 सितंबर को रांची रैली में सैकड़ों की तादात में ग्रामीण शामिल होंगे। बैठक में जयराम महतो, कालीचरण महतो झगरू महतो, निमाई रजक, बसंत गोस्वामी, धरपति डोम, कुंती देवी, खलो देवी, लता देवी, झूमर तुरी, ने भी अपनी बात रखी।

Related posts

Leave a Comment