*मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता*

*रानीश्वर/निज संवाददाता।* प्रखंड के धानभाषा पंचायत में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। कार्यस्थल पहुचने पर बिना लिखा हुआ सूचनापट्ट टूटा हुआ देखा गया है।

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक कूप लाभुक का नाम सलीम अंसारी है। कार्य का प्रकालित राशि 4 लाख 13 हजार 846 रुपये है। नियमानुसार सिंचाई कूप का खुदाई 30 फिट से अधिक करना है।

परंतु बिचोलिया ने मात्र 15 से 17 फिट खुदाई कर अधूरा छोड़ दिया है। कूप में लगभग 4 फिट पानी है। कूप का नीचे तल ऊपर से ही दिख रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस कार्य पर बिना खनन अनुज्ञप्ति का अवैध ईटा, मयूराक्षी नदी से अवैध रूप उठाव किया गया बालू का उपयोग किया गया है।

कूप का अंदुरनी हिस्सा आधा प्लास्टर किया गया है। इसी कार्य के एवज में 1 लाख 2 हजार 240 रुपये का मजदूरी भुगतान करा दिया है। बिचोलिया इसी कार्य के एवज में सामग्री भुगतान के लिए प्रखंड कार्यलय का चक्कर लगा रहा है। पंचायत के कनीय अभियंता सोमनाथ दत्ता का दावा है कि कूप कार्य मे 23 फिट खुदाई किया गया है। बताया जितना कार्य होगा उतना ही भुगतान किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment