सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर लगाने में बरती गई अनियमितता।2 महीने में ही ट्रांसफार्मर एक और झुकने लगा

मसलिया(दुमका): मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के लिए बन रहे सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर लगने के बाद एक ओर झुक गया है। यहां ट्रांसफार्मर लगाए दो महीने बीत गया है लेकिन इस दो महीने में ही ट्रांसफार्मर एक ओर झुकने लगा है। बिजली विभाग से ठेका पर लिए काम इंडो इंजियरिंग वालों ने लिया है।

जिसके माध्यम से विद्युत शक्ति उपकेंद्र में दो बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर लगना है,जिसे लगाने के बाद दुमका बिजली विभाग के अधिकारियों को हेंड ओवर किया जाएगा ।

लेकिन जिस प्रकार से यह लगते ही झुक गया है इसमें कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय बिजली मिस्त्री ने ट्रांसफार्मर की गिरकर क्षति न हो पहुंच जाए इसके लिए तत्काल औल्डिंग कर दिया है। बता दें कि इस सब स्टेशन में महारो से 33 हजार किलोवाट से दस पंचायतों के तकरीबन साठ गांवों में बिजली संचालित होगी।

जो दो करोड़ की लागत से बन रही है। शुरुआत दिनों में यहां के जनप्रतिनिधियों ने घेराव में लग रहे ईंट पर सवाल खड़ा किया था और अब ट्रांसफार्मर लगने के बाद झुकने पर भी काम कराने वाले ठीकेदार पर कई आरोप लगा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि चिरप्रतीक्षित सब स्टेशन बन रहा है, यहां के लोग जामताड़ा व देवघर जिले के पावर सब स्टेशन से मिले बिजली को जलाते आ रहे हैं। बिजली वहां के मिस्त्री व अधिकारियों के मन मुताबिक मिल पाती है।

इससे छुटकारा पाने के लिए बिजली सब स्टेशन बनाया जा रहा है लेकिन यदि इसी तरह अनियमितता बरती गई तो आने वाले समय में लोगों की मुशीबत कम होने के बजाय अधिक होगा। इस संदर्भ में इंडो इंजियरिंग के गुड्डू कुमार से बात करने पर बात को टालमटोल करते कहा कि दूसरा जगह में फिर से परापीठ बनाकर ट्रांसफार्मर को बैठाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment